sidhi-the-vehicles-of-cm39s-convoy-collided-with-each-other-the-accident-averted
sidhi-the-vehicles-of-cm39s-convoy-collided-with-each-other-the-accident-averted

सीधी: एक-दूसरे से टकराई सीएम के काफिले की गाड़ियां, हादसा टला

सीधी, 17 फरवरी (हि.स.)। बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के काफिले की गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन गाड़ियां जरूर क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन किसी को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार दोपहर में बस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलने रामपुर नैकिन और गांवों के दौरे पर आए थे। उनके काफिले में मंत्री रामखेलावन पटेल की गाड़ी एसपी रीवा की गाड़ी के आगे चल रही थी, जबकि मंत्री की गाड़ी के आगे आईजी की गाड़ी चल रही थी। संभवत: इसी बीच मंत्री की गाड़ी की रफ्तार कम हुई, जिसके कारण पीछे चल रही एसपी रीवा की गाड़ी ने मंत्री की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जोर की टक्कर लगने के बाद मंत्री की गाड़ी ने आईजी रीवा की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद काफिला कुछ देर के लिए रुक गया, हालांकि इसमें गाड़ियों में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। इसके बाद मुख्यमंत्री पड़रिया गांव से सीधे हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए और अन्य मृतकों के परिजनों से मुलाकात का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in