shouts-of-jai-shri-ram-echoed-in-the-organization-of-shri-ram-janmabhoomi-temple-shobhayatra
shouts-of-jai-shri-ram-echoed-in-the-organization-of-shri-ram-janmabhoomi-temple-shobhayatra

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर शोभायात्रा के आयोजन में गूंजे जय श्री राम के नारें

अनूपपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या जी में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण को लेकर आम जनता में उत्साह बना हुआ है। मन्दिर निर्माण के लिये निधि समर्पण की गतिविधियों के बीच निधि समर्पण संपर्क महाअभियान शहर से लेकर गाँव - गाँव में चलाया जा रहा है। जिससे समूचा वातावरण राममय हो गया है। अनूपपुर जिला मुख्यालय में श्रीराम जन्मभूमि शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गुरुवार को पुरानी बस्ती से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर लगभग 8 किमी की यात्रा पूरी कर सामतपुर स्थित श्रीरुद्रमारुति मन्दिर में महाआरती के साथ पूर्ण हुई। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण नगर टोली के नेतृत्व में गुरुवार को पुरानी बस्ती स्थित दुलहा तालाब मन्दिर से श्रीराम शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। जहां भगवान श्रीराम, माता जानकी,लक्ष्मण, श्रीहनुमानजी की झांकी, बहनों - माताओं ने मंगलकलश एवं युवाओं द्वारा हाथों में लिये भगवा ध्वजों व शोभायात्रा में जय श्री राम के जयकारो, रामधुन के साथ शोभायात्रा शंकर मन्दिर चौक होते हुए श्री रामजानकी मन्दिर से सामतपुर मन्दिर पहुंच। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राकेश द्विवेदी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भगवान झांकी की आरती उतारी। प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा को पूर्णता प्रदान की गयी। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प - अक्षत वर्षा की। शोभायात्रा की विशेषता यह थी कि इसमें नगर के आम सामान्य, समाजसेवी तथा विविध संगठनों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर में यह पहली शोभायात्रा मानी गयी जो कि विशुद्ध गैर राजनैतिक थी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in