shocking-notice-will-be-given-for-non-resolution-of-pending-cases-collector-verma
shocking-notice-will-be-given-for-non-resolution-of-pending-cases-collector-verma

लम्बित प्रकरणों का निराकरण न होने पर मिलेगा शोकाज नोटिस: कलेक्टर वर्मा

बड़वानी, 01 फरवरी (हि.स.)। प्रति सोमवार को होने वाली समय सीमा बैठक में दर्ज प्रकरणों का निराकरण, नियमित रूप से होना जरूरी है। अगर कोई विभाग बैठक में दर्ज प्रकरणों का निराकरण दो सप्ताह में नहीं करेगा तो उसे शोकाज नोटिस जारी कर इसका उल्लेख उसकी वार्षिक चरित्रावली में किया जायेगा। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उक्त चेतावनी समस्त जिला अधिकारियों को दी। साथ ही उन्होंने बैठक में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये पुन: चेताया कि अब अगर कोई बिना अनुमति के अनुपस्थित रहेगा तो यह बात उनके विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाई जायेगी। उच्च स्तर से प्राप्त पत्रों का जवाब अवश्य दिया जाये बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को पुन: चेताया कि उच्च स्तर से प्राप्त पत्रों का उत्तर अनिवार्य रूप से भेजा जाये। ऐसा नही हो कि हमने उच्च स्तर से प्राप्त पत्रों अनुसार कार्यवाही तो कर ली है किन्तु उसकी जानकारी उच्च स्तर पर न भेजी हो। अत: सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखकर यह कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करेंगे। अब शनिवार - रविवार को कलेक्टर आकस्मिक रूप से अधिकारियों के कार्यों की करेंगे समीक्षा कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को चेताया कि कुछ अधिकारी बिना अनुमति के शनिवार एवं रविवार को अपना मुख्यालय छोड़ देते है, जो घोर आपत्तिजनक है। बार-बार चेतावनी देने के पश्चात भी तथाकथित कुछ अधिकारी इस प्रवृति का त्याग नही कर पा रहे है। इसलिये अब वे आकस्मिक रूप से कुछ अधिकारी को मोबाईल के माध्यम से सूचना देकर शनिवार एवं रविवार को उनके विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान यदि वह अधिकारी अपने मुख्यालय पर नहीं मिलेगा तो उस पर कार्यवाही का प्रस्ताव संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी को भेजा जायेगा। वित्तीय वर्ष का लक्ष्यपूर्ण हो हर-हाल में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है। अत: समस्त जिला अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभागीय योजनाओं के सभी लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूर्ण हो। किसी भी विभाग में आवंटन लेप्स न होने पाये। अगर किसी विभाग में आवंटन लेप्स होने या लक्ष्य पूर्ण नही होने की स्थिति बनती है तो उस अधिकारी के विरूद्ध कठौर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in