सीएम शिवराज की सभी जांच रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य, सोमवार को हो सकती है अस्पताल से छ्ट्टी
सीएम शिवराज की सभी जांच रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य, सोमवार को हो सकती है अस्पताल से छ्ट्टी

सीएम शिवराज की सभी जांच रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य, सोमवार को हो सकती है अस्पताल से छ्ट्टी

भोपाल, 02 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित होने के बाद राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका उपचार जारी है। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। सीएम शिवराज के स्वास्थ्य में पहले से बेहतर सुधार है, जिसके बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल में छुट्टी मिल सकती है। शनिवार देर शाम को अस्पताल से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आठवें दिन भी सीएम शिवराज की हालत स्थिर है। मेडिकल जांच में सारे पैरामीटर नॉर्मल आए हैं। अस्तपाल की ओर मिली जानकारी के अनुसार इन रिपोर्टिस के आधार पर सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज पर फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सीएम शिवराज अस्पताल से काम कर रहे हैं। उन्होंने अस्पातल से ही जनता के हित में कई फैसले लिए हैं। शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे। इसके अलावा उनके मंत्रिमंडल के तीन मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत यह सभी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ईलाजरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in