सीएम शिवराज और सांसद सिंधिया ने दी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं
सीएम शिवराज और सांसद सिंधिया ने दी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं

सीएम शिवराज और सांसद सिंधिया ने दी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं

भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित सादा समारोह में 28 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इनमें 20 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्यमंत्री शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद ज्योतिरादित्य सिंदिया ने सभी नये मंत्रियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि - 'आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले मेरे सभी साथियों को हार्दिक बधाई। हम सब मध्यप्रदेश की प्रगति, विकास एवं जनकल्याण के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए साथ मिलकर कार्य करेंगे। मुझे विश्वास है कि प्रदेश के नवनिर्माण में आप सबका भरपूर सहयोग और योगदान मिलेगा।' वहीं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है कि - ‘मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी नए मंत्रियों को बधाई। मुझे विश्वास है कि प्रदेश की तरक्की और विकास के लिए आप सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य करेंगे। आप सभी को शुभकामनाएं।’ मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज ने ली बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के तत्काल बाद मंत्रियों की पहली बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी को औपचारिक तौर पर बधाई देते हुए उनकी प्राथमिकताओं की जानकारी दी। सीएम शिवराज ने नए मंत्रियों को बधाई देने के बाद एक श्लोक सुनाते हुए कहा कि यहां से जो काम प्रदेश की भलाई के लिए हों, वे निर्विघ्न रूप से पूरे करने के प्रयास होना चाहिए। सभी को परिश्रम की पराकाष्ठा करना होगी। एक भी क्षण व्यर्थ न हो, क्योंकि अब जो क्षण हैं, वो जनता के हैं। सभी मंत्री कोई भी स्वागत न कराएं। कोरोना काल चल रहा है, इसलिए स्वागत न कराएं और भीड़ भी एकत्रित नहीं करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in