अपने पुराने साथियों में सीएम शिवराज ने जताया विजय शाह पर भरोसा, कैबीनेट मंत्री की शपथ ली
अपने पुराने साथियों में सीएम शिवराज ने जताया विजय शाह पर भरोसा, कैबीनेट मंत्री की शपथ ली

अपने पुराने साथियों में सीएम शिवराज ने जताया विजय शाह पर भरोसा, कैबीनेट मंत्री की शपथ ली

भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.) । मध्य प्रदेश की राजनीति में विजय शाह आदिवासी प्रतिनिधित्व का जानामाना भाजपायी चेहरा हैं । 1990 में हुए नौवीं विधानसभा के चुनाव में विजय शाह को भाजपा के विधायक के रूप में खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से चुना गया था, उसके बाद 1993, 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 विजय शाह हरसूद से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। अपने छात्र जीवन से ही कुंवर विजय शाह राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे। वर्ष 2018 में आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को छोड़ दिया जाए तो उन्हें ज्यादातर समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने मंत्रीमण्डल में स्थान दिया है। विजय शाह का जन्म 1 नवंबर 1962 को हुआ था। उन्होंने एमए तक की शिक्षा हासिल की है। अपने छात्र जीवन से ही विजय शाह राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे। इन्दौर के क्रिश्चियन कॉलेज के छात्रसंघ में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया । दस से भी अधिक वर्षों तक वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं और इन्होंने छात्र राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जिसके कारण से इनका पूरे निमाड़ क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव बना । विजय शाह पहली बार मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मंत्रिमंडल में 28 जून 2004 को शामिल हुए थे । वे 27 अगस्त 2004 में भी मंत्री बने। इसके बाद 4 दिसंबर 2005 को शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल में भी उन्हें मंत्री के रूप में शामिल किया गया था, फिर पुन: 28 अक्टूबर 2009 को उन्हें शिवराज सिंह चौहान के अपने नए मंत्रीमण्डल में कैबिनेट मंत्री के रूप शामिल किया था, तबसे वे लगातार शिवराज सरकार में मंत्री रहे । बीच में कमलनाथ की सरकार को छोड़ दिया जाए तो उन्हें आज फिर एक बार सीएम शिवराज ने अपने मंत्रीमण्डल में कैबीनेट मंत्री के रूप में शामिल कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in