भूतपूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
भूतपूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

भूतपूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.)। भारत के ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज यानी सोमवार को पुण्यतिथि है। आज ही के रोज साल 2015 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें जनता का राष्ट्रपति कहा जाता था। देश के महान व्यक्ति और राजनेता रहे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति को उनकी पुण्यतिथि पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर मिसाइल मैन अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे- अब्दुल कलाम। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपके सपनों के सशक्त भारत के निर्माण के लिए हम सब संकल्पित हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्वीट मेंं कहा ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए कहा 'कृत्रिम सुख की बजाय ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।'अपने विचारो के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने वाले, 'मिसाइल मैन' के नाम से प्रसिद्ध, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने अपने ट्वीट में कहा ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद, मिसाइल मैन, भारतरत्न डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in