शिवराज ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- सक्रिय और संवेदनशील हैं हमारे प्रधानमंत्री जी
शिवराज ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- सक्रिय और संवेदनशील हैं हमारे प्रधानमंत्री जी

शिवराज ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- सक्रिय और संवेदनशील हैं हमारे प्रधानमंत्री जी

भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यप्रणाली की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी न केवल फोन पर पर्याप्त समय देते हैं, बल्कि सुझाव भी ध्यान से सुनते हैं और सुझाव अच्छा लगने पर तत्काल क्रियान्वित करते हैं। ऐसे सक्रिय और संवेदनशील हैं हमारे प्रधानमंत्री जी। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार जारी है। वे अस्पताल से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात की थी और उनका हालचाल जाना थी। इसी संबंध में मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि -‘प्रधानमंत्री जी फोन पर पर्याप्त समय देते हैं, सुझाव ध्यान से सुनते हैं। सलाह गंभीरता से देते हैं। सुझाव अच्छा हो, तो तत्काल क्रियान्वित करते हैं। ऐसे सक्रिय और संवेदनशील हैं हमारे प्रधानमंत्री जी।’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि -‘मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का फोन आया था। स्नान-ध्यान-योग के कारण उनसे बात नहीं हो पाई। कुछ समय पश्चात उनका फोन पुन: आया, बड़े स्नेह से स्वास्थ्य की जानकारी ली। कुछ सावधानी बरतने, परिवार का ध्यान रखने और टेस्ट कराने की सलाह दी। एक प्रधानमंत्री जो देश के मुखिया हैं, व्यस्तताओं के बीच सबका कितना ध्यान रखते हैं। वे देश के आम नागरिक की भी इतनी चिंता करते हैं। कोविड 19 के दौरान निरंतर सभी राज्योंं के मुख्यमंत्रियों से संपर्क संवाद कर उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति, राज्य की चिंता करना उनके लिए प्रथम है।’ सीएम शिवराज ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि - ‘जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था, तब भी वे फोन पर ऐसे ही बात करते और आवश्यक सलाह सदैव देते रहे हैं। फोन करें तो उधर से कॉलबैक आने की सूचना, फिर थोड़ी देर बाद फोन आ जाता है, प्रधानमंत्री से बात हो जाती है।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in