shivraj-cabinet-members-extend-wishes-to-republicans-on-republic-day
shivraj-cabinet-members-extend-wishes-to-republicans-on-republic-day

शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्यों ने प्रदेशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं

भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के सदस्यों ने राज्य के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारा प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर नागरिक आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि कोरोना वैक्सीन लगवाकर स्वयं को सुरक्षित रखें। प्रदेश कीखेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि 72वें गणतंत्र दिवस पर भारत अब आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। प्रदेश के युवा नई आधुनिक शिक्षा और तकनीकों का प्रयोग कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' के सपने को पूरा करने में सफल होंगे। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर के नेतृत्व में जो संविधान बना वह हम सब के लिये महत्वपूर्ण है। हम सब संकल्प लें कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान का अक्षरश: पालन करेंगे। इस देश की एकता और अखण्डता के लिये सर्वस्व न्यौछावर करेंगे। एक बार फिर से हम विश्व गुरू बने इसके लिये हम सबका प्रयास होना चाहिये। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों ने कोरोना नियंत्रण, वैक्सीन निर्माण और जनता को बचाने का प्रयास जिस बेहतर ढंग से किया है, उससे पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है। राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निराकरण के उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा है कि भारत के हर नागरिक को संविधान ने विशेष अधिकार दिए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने संविधान के सम्मान की रक्षा और उसमें समाहित प्रावधानों के पालन के लिये सदैव सजग रहें। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया है कि शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि सरकार हर शहर में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह सभी देश एवं प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि आइए हम संकल्प लें कि जागरूक उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे एवं कोविड से बचाव के लिए वेक्सीन लगवाकर वर्ष 2021 को कोरोना विजय वर्ष के रूप में मनायेंगे। प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के उत्सव का यह पर्व लोगों के जीवन में खुशियाँ लेकर आये। लोग आयुष पद्धति को अपनाकर निरामय हो। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in