कोरोना मरीज बढ़ने के बाद शिवपुरी में रहा फुल लॉकडाउन
कोरोना मरीज बढ़ने के बाद शिवपुरी में रहा फुल लॉकडाउन

कोरोना मरीज बढ़ने के बाद शिवपुरी में रहा फुल लॉकडाउन

-कोरोना मरीज बढ़ने के बाद शिवपुरी में रहा फुल लॉकडाउन - लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी शिवपुरी, 14 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी जिले में मंगलवार को फुल लॉक लॉकडाउन रखा गया। इस दौरान मंगलवार को शिवपुरी में बाजारों में दुकानें बंद रही। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही कुछ समय के लिए खुली रही। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह लॉकडाउन 19 जुलाई तक रहेगा। सोमवार को शिवपुरी जिले में 19 मरीज पॉजिटिव निकले हैं इस तरह से अभी तक 177 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 83 मरीज सही होकर अपने घर जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि कोरोना मरीज सामने आने के बाद लोगों के सैंपल की संख्या बढ़ाई गई है और लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर रहे और मास्क पहनकर रहे। 19 जुलाई तक जारी रहेगा लॉक डाउन- शिवपुरी जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सख्ती की जा रही है और शिवपुरी में इस समय फुल लॉक डाउन रखा गया है। बाजार में दुकाने बंद हैं। पुलिस भी लोगों को समझाइश दे रही है कि लोग आवश्यक होने पर ही घरों से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क पहन कर रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिवपुरी में 19 जुलाई तक के लिए कलेक्टर के आदेश पर फुल लव डाउन रखा गया है। मास्क न लगाने वालों पर की जा रही है कार्रवाई- शिवपुरी में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अभी भी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस चालानी कार्रवाईर् कर रही है। मंगलवार को भी फिजिकल रोड, पानी की टंकी के पास, माधव चौक व गुरुद्वारा रोड पर चालानी कार्रवाई की गई।सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने बताया कि हम ऐसे लोगों के खिलाफ चालान कार्रवाई करते हैं जो मांस नहीं लगाते हैं। साथ ही उन्हें समझाइश देते है कि वह मास्क लगाएं। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in