sheets-and-drip-stands-found-in-trauma39s-gallery
sheets-and-drip-stands-found-in-trauma39s-gallery

ट्रॉमा की गैलरी में मिलीं चादरें और ड्रिप स्टैंड

गुना, 06 मार्च (हि.स.)। जिला अस्पताल में शनिवार की दोपहर एक बजे ट्रॉमा सेंटर की गैलरी जमीन पर चादरें पड़ी हुई थी, हालात यह थे कि ड्रिप स्टैंड पर तीन गैलरी में रखे हुए थे, डॉक्टर और स्टाफ नर्स के लोग यहां गुजर रहे थे, लेकिन इन चादरों को को किसी ने हटाया। स्टाफ का कहना था कि रात में मरीजों जमीन पर भर्ती कर दिया गया था। लेकिन मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद भी चादरों को नहीं हटाया। इस मामले को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि संबंधित स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रॉमा सेंटर में घायल मरीजों को जमींन पर चादर बिछाकर भर्ती कर दिया जाता है। इसका खुलासा जिला अस्पताल प्रशासन ने खुद किया है। स्टाफ नर्स का कहना था कि मरीजों की संख्या ट्रॉमा सेंटर में अधिक थी, लेकिन पलंग नहीं होने की वजह से मरीजों को जमीन पर भर्ती कर दिया गया। शनिवार की दोपहर तक इन चादरों को स्टाफ नहीं उठाया, इससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहे है। हालांकि जिला अस्पताल का निरीक्षण एनजीओं और समाजसेवी संस्थाएं कर रही है, उसके बाद भी अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है। सीएस बोले:दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ.एच.व्ही जैन ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर पर अगर मरीजों को जमीन पर चादर बिछाकर भर्ती किया गया है, तो संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर वह चादरें कई घंटों तक ट्रॉमा सेंटर की गैलरी में प? रही, लेकिन उनको किसी नहीं हटाया, इसको लेकर भी नोटिस जारी किए जाएंगे हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in