several-other-departments-will-work-together-with-the-health-department-in-the-kill-corona-3-campaign
several-other-departments-will-work-together-with-the-health-department-in-the-kill-corona-3-campaign

किल कोरोना-3 अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ कई अन्‍य विभाग मिलकर करेंगे काम

भोपाल, 06 मई (हि.स.)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा ने बताया कि किल कोरोना-3 अभियान जो सात मई से प्रारंभ होकर 25 मई तक चलाया जाएगा। किल कोराना-3 अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय आवास एवं विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा वृहद स्तर पर समन्वित गतिविधियाँ सुनिश्चित की जायेगी, ताकि प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। उन्होंने बताया है कि किल कोराना -3 अभियान की रणनीति ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों की संपूर्ण जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जाएगी। ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों के समूह बनाकर कार्य किया जाएगा। सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों को गांव में ही आइसोलेट करने और कोविड केयर सेंटर में पहुंचाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। आवश्यकता होने पर गांवों में समूह बनाकर स्थानीय पंचायत भवनों, स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। इस दौरान जिलाधीश लवानिया ने सभी अधिकारियों से कहा की शहरी क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक के बारे में लोगो को बताया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग उसका फायदा ले सके।शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केन्द्रों के माध्यम से कोविड-19 का प्रबंधन, ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्रों की रणनीति, ग्राम स्तर पर प्राथमिक दल का गठन किया जाए जिसमें आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्राम रोजगार सहायक सम्मिलित होंगे। प्राथमिक दल में जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को भी सम्मिलित किया जाये, नगर पंचायत हेतु प्राथमिक दल में नगर पंचायत के मैदानी कर्मचारियों को भी सम्मिलित किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in