seven-accused-arrested-in-illegal-liquor-case-including-a-woman
seven-accused-arrested-in-illegal-liquor-case-including-a-woman

अवैध शराब के मामले में सात आरोपी पकड़ाए, एक महिला भी शामिल

रतलाम,10 मई (हि.स.)। जिले के रतलाम शहर, सैलाना, व नामली सहित अन्य जगहों पर पुलिस ने अवैध शराब केे खिलाफ अभियान में एक महिला सहित सात लोगों को पकड़ा है। सैलाना थाना पुलिस ने हनुमान सागर तालाब के पास 70 क्वार्टर प्रिंस देेशी मदिरा केेे लेे जाते आरोपी शंभु पिता मुकेश गुर्जर निवासी ग्राम करिया को पकड़ा। पिपलौदा फंटा बायपास रोड से 12 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब ले जाते नाथु पिता प्रभु निवासी डोकरिया थाना सरवन को पकड़ा। भैंसाडाबर रोड से 11 बीयर एवं डेयर डविल की 3 बीयर ले जाते दीपक पिता रमेशचंद्र प्रजापत निवासी नौगांवा थाना नामली को पकड़ा। स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने ईटावा माताजी रोड सालाखेड़ी से 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की देशी शराब ले जाते मुकेश उर्फ पप्पू पिता तेजराम गरवाल निवासी सालाखेड़ी एवं फोरलेन स्थित एक ढाबे के सामने 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब ले जाते सरवन पिता कैलाश गरवाल निवासी सालाखेड़ी को पकड़ा। पिपलौदा थाना पुलिस ने स्टेट बैंक के सामने आम रोड़ पर 18 क्वार्टर प्रिंस देशी शराब के तथा 9 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के ले जातेे आरोपी राजेश पिता शंकरलाल वर्मा निवासी ग्राम उपरवाड़ा को पकड़ा। इन सभी मामलों में पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। नामली थाना पुलिस ने आरोपी रेेखाकुंवर पिता गोवर्धनसिंह शक्तावत निवासी ग्राम पंचेड़ को उसके घर के पास 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ रंगेहाथों पकड़कर धारा 34 आबकारी एक्ट एवं 188 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in