मप्र में 26 सीटों पर सितम्बर में हो सकते हैं उपचुनाव, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिये संकेत
मप्र में 26 सीटों पर सितम्बर में हो सकते हैं उपचुनाव, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिये संकेत

मप्र में 26 सीटों पर सितम्बर में हो सकते हैं उपचुनाव, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिये संकेत

भोपाल, 20 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 26 रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। संभावना जताई जा रही थी कि उपचुनाव आगामी सितम्बर के महीने में हो सकते हैं, लेकिन देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संकेत दिये हैं कि मप्र के उपचुनाव सितम्बर के अंत तक हो सकते हैं। उन्होंने सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में कहा है कि हमारी पूरी कोशिश है कि मध्यप्रदेश के उपचुनाव सितम्बर के अंत तक करा लिये जाएं। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर इन दिनों भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। दोनों ही दल तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभावना यह भी जताई जा रही थी कि उपचुनाव टाल सकते हैं, लेकिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त के बयान से साफ हो गया है कि उपचुनाव समय पर ही होंगे। उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया समय पर हो, यही हमारी मंशा है। संवैधानिक स्थिति में छह महीने के अंदर चुनाव होने चाहिए और होते भी हैं, लेकिन इस बार कोरोना का कारण परिस्थिति विपरीत हैं। आने वाले समय में आयोग की एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे लेकिन चुनाव की तारीखों को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। उपचुनाव तय सीमा में ही होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग उपचुनावा में पूरी सावधानी रखेगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस समय विधानसभा की 26 सीटें रिक्त हैं। इनमें से दो सीटें वहां के विधायकों के निधन से खाली हुई थीं, जबकि 24 सीटें कांग्रेस विधायकों द्वारा दिये गए इस्तीफे से खाली हुई हैं। इनमें से 22 विधायकों द्वारा पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए इस्तीफा दिया था, जबकि दो सीटों पर हाल ही में कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया और वे भाजपा में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in