seoni-the-joint-team-stopped-the-marriage-festival-without-permission-case-filed-on-04-along-with-tents
seoni-the-joint-team-stopped-the-marriage-festival-without-permission-case-filed-on-04-along-with-tents

सिवनीः बिना अनुमति हो रहे विवाह उत्सव को रूकवाया संयुक्त टीम ने, टेंट वाले सहित 04 पर मामला दर्ज

सिवनी, 02 मई(हि.स.)। जिले के तहसील मुख्यालय लखनादौन स्थित लोटस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रागंण में बिना अनुमति के हो रहे विवाह उत्सव को लखनादौन पुलिस व राजस्व विभाग व नगर परिषद के संयुक्त अमले ने तत्काल रूकवाया और टेंट वाले सहित 04 लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने रविवार को जानकारी दी कि शुक्रवार को सूचना मिलने पर लखनादौन मुख्यालय स्थित लोटस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन के प्रांगण में पुलिस , राजस्व व नगर परिषद के अमले ने दबिश दी जहां पर बिना अनुमति के विवाह उत्सव आयोजित किया जा रहा था जिसे तत्काल रूकवाया गया और मौके से वीडियो कैमरा, ढोल ,डीजे बॉक्स ,एंपलीफायर मशीन आदि सामग्री जब्त की गई है। आगे बताया कि नगर परिषद लखनादौन द्वारा 05 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। साथ ही बिना अनुमति किए जा रहे इस विवाह समारोह में अधिक भीड़ एकत्रित करने, बिना मास्क लगाए हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर व कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिले में कोरोना कर्फ्यू संबंधी आदेश का उल्लंघन करता पाए जाने पर रामनरेश यादव , प्रशांत यादव ,अतुल यादव ,मनमोहन बर्मन( टेंट वाले ) के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188,270,269 व आपदा प्रबंधन अधिनियम,2005 की धारा 51 के तहत थाना लखनादौन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in