seoni-kovid-19-in-vaccination-ranked-first-in-the-state
seoni-kovid-19-in-vaccination-ranked-first-in-the-state

सिवनी कोविड-19 टीकाकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर

सिवनी कोविड-19 टीकाकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर सिवनी, 02 अप्रैल(हि.स.)। जिले के नागरिकों को अधिकाधिक संख्या में कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए तैयार की गई कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा रणनीति के सफल क्रियान्वयन के परिणाम स्वरूप 01 अप्रैल 2021 को कोविड-19 टीकाकरण में सिवनी जिले द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध 181 फीसदी की उपलब्धि प्राप्त करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि में स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रशासन के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी की उल्लेखनीय भूमिका रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डाॅ.के.सी.मेश्राम ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जिले के नागरिकों का सुविधा जनक एवं बिना किसी भय के उत्साह पूर्वक अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए उपयुक्त वातावरण निर्मित करने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद, विधायकों द्वारा स्वयं वैक्सीनेशन कराकर नागरिकों को प्रेरित किया गया है, मीडिया के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार, व्यापारी संघों, विभिन्न समाजसेवी संगठनों के द्वारा भी अपने अपने स्तर से टीकाकरण के कार्य में प्रयास किए गए हैं। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया है। टीकाकरण संबंधी कार्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी साथियों का कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा आभार व्यक्त किया गया हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि टीकाकरण हेतु 45 वर्ष की आयु के सभी नागरिकगण अपने निकटतम टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य कराएं एवं वैश्विक महामारी के उत्पन्न संकट से स्वयं को, अपने परिवार को, अपने पास-पड़ोसियों को, जिले एवं प्रदेश देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने में यथा योग्य सहयोग प्रदान करें। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in