seoni-district-oxygen-concentrator-unit-started-patients-not-benefiting
seoni-district-oxygen-concentrator-unit-started-patients-not-benefiting

सिवनी जिले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट शुरू, मरीज नही हो रहे लाभान्वित

सिवनी, 14 अप्रैल (हि.स. )। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल स्तरीय मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रदेश में नई 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट भी लग रही हैं। उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं। शेष चार जिले मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में लग रही हैं। हवा से ऑक्सीजन को पृथक कर मरीजों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही एक अन्य कंसंट्रेटर उपकरण रोगियों के चेहरे पर लगाकर उपयोग में लाया जा रहा है। प्रदेश में अभी 180 कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 750 कंसंट्रेटर अतिरिक्त मिल रहे हैं। कुल 2 हजार कंसंट्रेटर का अनुरोध किया गया है, जिसकी आपूर्ति हो रही है। इस संबंध में जब सिवनी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.सी.मेश्राम से बात की गई तो उन्होनें बताया कि जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट का कार्य चल रहा है टेस्टिंग रिपोर्ट भेजी गई है इसका काम डाॅ. विनोद नावकर देख रहे है। उन्हें ही इस बारे में पूर्ण जानकारी है। वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय सिवनी डाॅ.विनोद नावकर ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट अभी शुरू नही हुई है ट्रायल बेस पर है इंजीनियर ने अभी उन्हें हेडओवर नही किया है। इंजीनियर को बार-बार बुलाकर परेशान हो गये है। यूनिट की टेस्टिंग आ गई। इससे अभी मरीज लाभान्वित नही हो रहे है। संबंधित संस्था जब जिला चिकित्सालय को सौपेगी इसके बाद ही मरीज लाभान्वित हो सके और यह संभावना व्यक्त की कि आगामी दिनों में इस यूनिट से मरीज लाभान्वित हो सकेगें। विभागीय सूत्रों के अनुसार सिवनी जिले में अन्य कंसंट्रेटर उपकरण जो रोगियों के चेहरे पर लगाकर उपयोग में लाया जाता है उसका उपयोग भी जिले में नही किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in