seoni-2216-patients-out-of-3026-start-kil-corona-campaign-in-completely-healthy-infection-effective-villages
seoni-2216-patients-out-of-3026-start-kil-corona-campaign-in-completely-healthy-infection-effective-villages

सिवनीः 3026 में से 2216 मरीज पूर्णत स्वस्थ, संक्रमण प्रभावी ग्रामों में किल कोरोना अभियान प्रांरभ

सिवनी, 16 अप्रैल(हि.स.)। जिले में अब तक कुल 83337 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 3026 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 2216 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 798 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 700 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेश्राम ने शुक्रवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 148 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट है। वही 45 मरीज स्वस्थ हुए है। आगे बताया गया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में संक्रमण प्रभावी ग्रामों में किल कोरोना अभियान का संचालन किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत मैदानी दल द्वारा ग्राम के प्रत्येक घर में पहुँचकर सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों का चिन्हांकन किया जा रहा हैं साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई दवाइयों की विशेष किट का वितरण भी ग्रामीणों में किया जा रहा हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in