self-rajesh-nandni-smriti-inaugurates-state-level-football-competition
self-rajesh-nandni-smriti-inaugurates-state-level-football-competition

स्व. राजेश नंदनी स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चचाई शुभारंभ

अनूपपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में फुटबॉल क्लब चचाई द्वारा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को पूर्व सासंद स्व. राजेश नंदनी स्मृति में अतिथियों ने द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एनके तिवारी ने कहा कि खेल का महत्व खिलाडिय़ों के लिए उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करती है खेल से खिलाडिय़ों में स्फूर्ति का संचार होता है। इस दौरान अतिरिक्त अभियंता चचाई एसपी तिवारी व भाजपा नेत्री दुर्गा पवार व थाना प्रभारी चचाई बीएन प्रजापति, जितेंद्र सिंह शामिल रहें। मुख्य अभियंता एवं अतिथियों ने मैदान में शहडोल व धनपुरी के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। फुटबॉल प्रतियोगिता मैच में पहला मैच शहडोल और धनपुरी के मध्य खेला गया जिसमे शहडोल दो गोल करते हुए अंतिम में विजय श्री हासिल की। अध्यक्षता कर रहे जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में हमेशा होते रहना चाहिए खेल खिलाडिय़ों को अनुशासित होना चाहिए और हार जीत सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। उद्घाटन मैच में हारी टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत कर जीत के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in