self-help-groups-play-an-important-role-in-making-women-economically-independent-collector
self-help-groups-play-an-important-role-in-making-women-economically-independent-collector

महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने में स्व-सहायता समूह की भूमिका महत्वपूर्ण: कलेक्टर

सागर, 26 फरवरी (हि.स.)। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए स्व सहायता समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है और उसी के माध्यम से आज हमारे जिले की महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के साथ-साथ सशक्त बन रही हैं। यह बात कलेक्टर दीपक सिंह ने शुक्रवार को बीना में स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैंक लिंकेज के माध्यम से 1 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि के चेक वितरित करते हुए कही। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता यादव, जिला पंचायत सदस्य बुंदेला, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम प्रकाश नायक, डीपीएम हरीश दुबे, अरुण तिवारी, रवि भूषण भटेले विभिन्न बैंक के सहायक बैंक अधिकारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थी। बैंक लिंकेज कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आज हमारी महिला शक्ति जागरूक होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही है। इसके लिए हमारे बैंकर्स का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है, जिसके माध्यम से उनको ऋण प्रदान किया जा रहा है और वह महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे जिले में स्व-सहायता समूह न केवल अपने-अपने उत्पादों का निर्माण कर रही हैं बल्कि गौशालाओं का भी संचालन लग्न एवं ईमानदारी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए उनके द्वारा निर्मित उत्पादों एवं गौशालाओं के माध्यम से बनाई जा रही सामग्री जैसे पापड़, बड़ी, घी, छाछ, पनीर, कडें, गो कास्ट उत्पाद सहित का व्यवसाय करने के लिए उनको शीघ्र ही बीना में एक दुकान उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीना में बीओआरएल, जेपी प्लान्ट एवं रेल्वे जैसी बड़ी संस्थाएं हैं, जिससे बीना का नाम पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में है और इसी को बनाए रखने के लिए हमारी स्व-सहायता समूह की बहने अच्छे कार्य करते बिना का नाम रोशन करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने बताया कि बीना में 64 ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूह गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है और इस समूह में 12500 महिलाएं जोडक़र अपने व्यवसाय कर रही है। अजीविका मिशन के डीपीएम हरीश दुबे ने बताया कि स्व-सहायता समूह एवं स्ट्रीट वेंडरों को एक करोड़ 4 लाख की राशि के चेक वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें 65 स्व सहायता समूह एवं 70 स्ट्रीट वेंडर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मध्यांचल बैंक अधिकारी को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में कलेक्टर ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक आगासोद के ब्रांच मैनेजर देवेंद्र प्रताप राय को सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि बैंक अधिकारी द्वारा 20 समूह को 48 लाख 50 हजार रुपये की राशि ऋण के रूप में प्रदान की है, जिससे 240 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के समस्त बैंक अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने समस्त बैंक अधिकारियों से आह्वान किया कि उनके बैंकों में लंबित समस्त प्रकरणों को शीघ्रता से मुलाकात करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in