seized-18-oxygen-cylinders-for-black-marketing
seized-18-oxygen-cylinders-for-black-marketing

कालाबाजारी के आरोप में जब्‍त किये 18 ऑक्सीजन सिलेंडर

बड़वानी, 08 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना से लड़ाई लड़ने में काम कर रही जीवनदायनी आक्सीन ही एक मात्र उपाय बची जिसे कालाबाजारी से बचाने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। इसी दौरान गुरूवार को बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का उपयोग सिर्फ शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों को छोड़कर दूसरे कार्य में नहीं होने के जारी आदेश के मद्देनजर बड़वानी नगर के नेशनल वेल्डिंग एवं नेशनल बैटरी वर्क्स सुख विलास कॉलोनी पर छापा मारकर कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर यहां से 18 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं । जब्त सिलेंडर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बड़वानी के आधिपत्य में सौंपा गया है। विदित हो कि कोरोना के मद्देनजर इस गैस एजेंसी के द्वारा अस्पतालों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ना देकर अन्य कार्यों के लिए बाजार मूल्य से दुगने- तिगुने दाम पर विक्रय करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी । जिसके कारण इस गैस विक्रेता के विरुद्ध उक्त कार्यवाही की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in