sehore-fines-that-do-not-follow-the-corona-guideline-will-now-be-doubled
sehore-fines-that-do-not-follow-the-corona-guideline-will-now-be-doubled

सीहोर: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले पर अब दोगुना होगा जुर्माना

सीहोर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से अब दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। कलेक्टर अजय गुप्ता ने सोमवार को बताया कि सभी लोगों द्वारा मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए जुर्माना दोगुना कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माना 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये जुर्माना किया गया है। कलेक्टर गुप्ता ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहे और समाज को सुरक्षित रखें। कलेक्टर अजय गुप्ता ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में आप सभी लोग मास्क लगाएं, 2 गज की दूरी रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और टीकाकरण में अपना सहयोग दें। टीकाकरण के लिए 45+ के लोग टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग यह कारगर व प्रभावी उपाय हैं। इससे हम कोरोना को हराने में सफल होंगे। उन्होंने ने सभी से पुन: अपील करते हुए कहा कि यदि हम कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे तो इस जंग को हम जल्द ही जीत सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in