प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग ने डाइट व कोरोना कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग ने डाइट व कोरोना कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग ने डाइट व कोरोना कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

मंदसौर, 22 जुलाई (हि.स.)। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बुधवार को जिले में स्थित कोरोना काउंट रोल रूम, डाइट स्थित शिक्षा परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान प्रमुख सचिव ने डाइट मंदसौर के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जिला स्तर की वार्षिक पत्रिका नवांकुर एवं संस्थान स्तर की पत्रिका स्मारिका का विमोचन किया। श्रीमती शमी ने डाइट परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता सहित अधिकारी व कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित थे। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने जिले में स्थित कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किए गए कोरोना कंट्रोल जीएनएमटीसी सेंटर, जिला चिकित्सालय एवं कंटेनमेंट एरिया अभिनंदन नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। जीएनएमटीसी सेंटर पर निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा कहा गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस संबंध में चार्ट बनाकर प्रत्येक रूम के बाहर लगाए। जिससे मरीज इनको पढ़ सके तथा यह यह किसी प्रकार की कोई गलती ना कर सके। जीएनएमटीसी मंदसौर से 16 व्यक्ति आज जो डिस्चार्ज हुए हैं उन्हें श्रीमती शमी द्वारा डिस्चार्ज कार्ड भी उपलब्ध कराए गए। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया । हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in