उमा भारती से मिलने पहुंचे सिंधिया, कहा- उनसे है पारिवारिक संबंध, आशीर्वाद लेने आया
उमा भारती से मिलने पहुंचे सिंधिया, कहा- उनसे है पारिवारिक संबंध, आशीर्वाद लेने आया

उमा भारती से मिलने पहुंचे सिंधिया, कहा- उनसे है पारिवारिक संबंध, आशीर्वाद लेने आया

भोपाल, 14 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों रोजाना कुछ नया ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ मंगवार को भी देखने को मिला जब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक उमाभारती से मिलने उनके निवास पहुंच गए। यहां दोनों के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई। वहीं सिंधिया ने स्थिति भांपते हुए उमा भारती से मिलने के संबंध में स्थिति स्पष्ट की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उमा भारती के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं। सिंधिया ने कहा कि वे यहां उमा भारती से आशीर्वाद लेने आएं हैं। दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों भोपाल में हैं। मंगलवार को सिंधिया को सीएम शिवराज के साथ हाटपिपल्या जाना था। लेकिन इससे पहले सिंधिया पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिलने उनके निवास पहुंचे। सिंधिया के अचानक यहां पहुंचने पर कई तरह के कयास लगाना भी शुरु हो गए। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि उनके उमा भारती के साथ पारिवारिक सम्बद्ध है और आज वे उनके पास आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। उन्होंने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि 90 दिन में शांत था क्योंकि कोरोना का प्रकोप था लेकिन अब मैदान में उतरा हूं और कांग्रेस को जवाब दूंगा। मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को भूल जाइए। सभी मंत्री जन सेवक के तौर पर करेंगे काम, बीते 15 महीनों में जो विकास रुक गया था उसे गति देने की होगी काम। सभी मंत्री जन सेवक के लिए काम करेंगे। इस दौरान सिंधिया राजस्थान के सियासी संकट पर बोलने से बचते नजर आए। वहीं सिंधिया के साथ मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने कहा कि सिंधिया परिवार से उनके पुराने पारिवारिक सम्बन्ध हैं। उन्होंने सिंधिया को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य पूरे देश मे जगमगाएंगे। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उमा ने कहा कि कांग्रेस पर पूरा संकट राहुल गांधी के कारण है, कांग्रेस में अच्छे नेताओं की कद्र नही। राजस्थान के हालातों पर सियासी सहानुभूति दिखाते हुए उमा भारती न कहा कि सचिन पायलट के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in