sbi-bank-manager-responsible-for-wife39s-death-arrested
sbi-bank-manager-responsible-for-wife39s-death-arrested

पत्नी की मौत के जिम्मेदार एसबीआई बैंक मैनेजर गिरफ्तार

नागदा/उज्जैन, 01 फरवरी (हि.स.)। पत्नी को प्रताडित कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले भोपाल की एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मैनेजर आरीफ पु्त्र मुन्ना खान पता नियाज पिंजारा उम्र 27 वर्ष वह उसके पिता मुन्ना खां को भी हिरासत में ले लिया है। इस प्रकरण में चार आरोपित मैनेजर के परिजन अभी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपित को न्यायालय में पेश किया, न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों को जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से देहज का सामान सोना, चांदी, फ्रिज, टीवी, कूलर आदि भी जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस प्रकरण में 6 लोगों के खिलाफ भादवी की धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया था। क्या है घटनाक्रम थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि शहर के देवाटाप कॉलोनी में पाड़ल्या रोड पर 30 नवंबर को सोना बी पति आरीफ उम्र 27 वर्ष ने दोपहर 2 बजे के दरमियान अपने घर के उपर वाले कमरे में छत के कडे से दुपट्टा से फांसी लगा ली। घटना के समय महिला का पति व बच्चा एवं अन्य परिजन पड़ौसी में रहने वाले परिजन के यहां शादी में खाना खाने गए थे। सोना का विवाह 25 अप्रैल 2015 को आरीफ से हुआ था। मृतक का एक तीन साल का बेटा है। सोना मूल रुप से गांव खजुरी रुंडा कि रहने वाली है। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उसे उसके सुसराल के लोग देहज की प्रताडि़त करते थे और उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 4 दिसंबर को 6 लोग आरिफ, रईस, मुन्नाखां, मोहम्मद हुसैन, शाहीन, जाहिरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in