सावन मासः इस बार पांच पड़ेंगे सोमवार
सावन मासः इस बार पांच पड़ेंगे सोमवार

सावन मासः इस बार पांच पड़ेंगे सोमवार

गुना ५ जुलाई (हि.स.)। सावन मास सोमवार से शुरू हो जाएगा। इस सावन मास में पांच सोमवार पड़ेंगे। सावन मास लगते ही शिवालय सजने लगे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए दो गज की दूरी के साथ दर्शन करने की शिवालयों पर व्यवस्था की गई है। सोमवार को शहर में निकलने वाली पालकी सवारी यात्रा को स्थगित कर दिया है। गुना में केदारनाथ, गादेर के अलावा कई शिवालय स्थित हैं, जहां सोमवार को अल सुबह से ही शिवालयों पर भक्त गणों का पहुंचना शुरू हो जाएगा, जो देर शाम तक चलेगा। गुना शहर में सावन मास में हर सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ पालकी में विराजमान होकर शहर भ्रमण पर निकलते थे। इस बार इस यात्रा को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया है। समिति के पदाधिकारी महेन्द्र सिंह किरार, डा. सुरेन्द्र राठौर,अनिल आर्य, किशन ओझा आदि ने बताया कि पालकी यात्रा भ्रमण पर नहीं निकलेगी और पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों से आग्रह किया है कि मंदिर में मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ दर्शन करें। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in