satna-eow-raids-on-three-locations-of-cooperative-committee-manager
satna-eow-raids-on-three-locations-of-cooperative-committee-manager

सतना: सहकारिता समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा

सतना, 23 फरवरी (हि.स.)। आय से अधिक संपत्ति की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रीवा संभाग की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने मंगलवार को सतना जिले में सहकारिता समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के घर समेत तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। यहां से दस्तावेज और नकदी जब्त की गई है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, रीवा ईओडब्ल्यू को सहकारिता समिति के प्रबंधक राजमणि मिश्रा के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिली थीं। अधिकारियों ने अपने स्तर पर शिकायतों की जांच की और पुख्ता जानकारी होने के बाद मंगलवार को छापामार कार्रवाई की। सुबह करीब 6.00 बजे विभाग की अलग-अलग टीमों ने एक साथ राजमणि मिश्रा के सीतापुर स्थित आवास समेत तीन ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान दल ने घर से दस्तावेज व नकदी रकम भी बरामद किया है। टीम में शामिल महिला व पुरुष अधिकारियों द्वारा घर से मिले नकदी की गिनती की जा रही है। अब तक एक करोड़ से ऊपर की राशि मिलने का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in