sarva-dharma-sabha-leprosy-eradication-fortnight-also-inaugurated-on-gandhiji39s-death-anniversary
sarva-dharma-sabha-leprosy-eradication-fortnight-also-inaugurated-on-gandhiji39s-death-anniversary

गांधीजी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सभा, कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़े का भी हुआ शुभारंभ

भोपाल, 30 जनवरी (हि.स.)। भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय भोपाल द्वारा शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या उमावि शिवाजी नगर सभागार में कुष्ठ निवारण जनजागृति पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ भी हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में संकल्प वाचन के साथ ही कुष्ठ रोगियों को पद रक्षक वितरण हुआ। कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय से 8 स्काउट एवं 8 गाइड भी शामिल हुए। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क और सैनिटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से जिले में कुष्ठ निवारण का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम 13 फरवरी तक आयोजित किये जाएंगे और कुष्ठ रोग की पहचान, उपचार के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अथवा उपलब्ध पंचायत भवन स्कूल भवन आंगनवाड़ी केंद्र पर किया जाए, जहां हितग्राहियों की संख्या एक समय में 20 से 25 तक हो कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए जनप्रतिनिधि को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय कुष्ठ के रोग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। इसके उपचार हेतु औषधि कहां से प्राप्त होगी, इसके बारे में बताया गया। मद्य निषेध का दिलाया संकल्प वहीं, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आसरा वृद्धजन सेवा आश्रम भोपाल में मद्यनिषेध संकल्प दिवस के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मद्य निषेध की शपथ उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, वृद्धजनों को दिलाई गई। स्कूल के कलाकारों द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम" का गायन किया जाकर गांधी जी को याद किया गया। साथ ही "नशा मुक्त भारत'' अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए वृद्ध आश्रम के प्रांगण में रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वेच्छा से मदिरापान त्यागने के लिए संकल्प करवाया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक आरके सिंह, अधीक्षक प्रभा सोमवंशी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी दिनेश सिंह सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं कलापथक दल के कलाकार उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in