sarpanch-secretaries-of-gram-panchayats-with-100-vaccination-were-honored
sarpanch-secretaries-of-gram-panchayats-with-100-vaccination-were-honored

शत-प्रतिशत टीकाकरण वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों को किया गया सम्मानित

उज्जैन, 19 जून (हि.स.)। जिले की 29 ग्राम पंचायतों ने 45+ व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण कर लिया है। इन 29 में से दो ग्राम पंचायतों ने 18+ व्यक्तियों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करा दिया है। सरपंचों की इस उपलब्धि पर शनिवार को कोविड प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, उपाध्यक्ष डॉ.मदनलाल चौहान ने सभी सरपंचों एवं सचिवों को सम्मानित किया एवं उन्हें प्रशस्त्रि-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रोत्साहनस्वरूप सभी ग्राम पंचायतों में कुल 6 करोड़ 63 लाख पांच हजार रुपये के 31 निर्माण कार्यों के स्वीकृति-पत्र भी सरपंचों को भेंट किये गये। निर्माण कार्यों में सरपंचों की मांग अनुसार कुछ खेत सड़क, कुछ चेकडेम व कुछ नाला गहरीकरण के कार्य शामिल किये गये हैं। इस अवसर पर कोविड प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सरपंचों का कार्य सराहनीय है और इसी तर्ज पर सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को 18+ व 44+ व्यक्तियों की सूची बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in