sahitya-akademi-director-dr-dave-conferred-with-dr-suman-samman
sahitya-akademi-director-dr-dave-conferred-with-dr-suman-samman

साहित्य अकादमी के निदेशक डा. दवे को डा. सुमन सम्मान से किया गया सम्मानित

रतलाम, 28 फरवरी (हि.स.)। डा.शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति शोध संस्थान द्वारा डॉक्टर सुमन की स्मृति में सारस्वत सम्मान रविवार को साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ.विकास दवे को प्रदान किया गया। अध्यक्षता गीतकार तथा भारत भवन केे पूर्व निदेशक नरेंद्र दीपक ने की। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी विभाग की आचार्य एवं अध्यक्ष डॉ.प्रेमलता चुटेल मुख्य अतिथि थी। इस अवसर पर डा. दवे ने कहा कि मालवा अंचल के साहित्यकारों की पहुंच स्थापित करना मेरी प्राथमिकता होगी। अकादमी निदेशक के रूप में मुझे दायित्व मिलने से अकादमी में पहली बार मालवा निमाड़ का यह सम्मान मुझे मिला है। उन्होंने साहित्य के साथ साहित्यकार की चिंता की आवश्यकता बताई। डा. दवे ने साहित्यकारों से अकादमी को और ज्यादा गतिशील बनाने के प्रयासों की बात कही। समाज में साहित्य हाशिए परः दीपक गीतकार नरेंद्र दीपक ने जहां समाज में साहित्य हाशिए पर होने को लेकर चिंता जताई तथा डा.सुमन का स्मरण करते हुए कहा कि सुमन जी किसी वाद के प्रभाव में नहीं रहे वे मानवतावादी कवि थे। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ.प्रेमलता चुटेल ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में आ रही जड़ता को तोडऩा जरूरी है ,ऐसे में मेरी शिष्याऔर शोध संस्थान की संचालक डॉ.शोभना तिवारी तथा पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयास यही उम्मीद जगाते हैं, आज एक विचार धारा को हमने सम्मानित किया। संतों की समरसता को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। डा.विकास दवे के मित्र साहित्यकार महेश बैरागी ने भी संबोधित किया। आयोजक संस्थान की संचालक डॉ.शोभना तिवारी ने स्वागत उद्बोधन में सारस्वत अतिथि डॉ.विकास दवेे की देवपुत्र पत्रिका के कुशल संपादन से लेकर सार्थक साहित्य सृजन की चर्चा कर साहित्य अकैडमी द्वारा नई दिशा देने का जिक्र किया। उन्होंने अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र दीपक तथा मुख्य अतिथि डॉ.प्रेमलता चुटैल को अपना पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ.सुमन संस्थान भाषा एवं लोक संस्कृति को लेकर भी सतत सक्रिय है । नए संकल्प को मूर्त रूप देने के प्रति हम कृत संकल्प है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in