sagar-the-accused-of-assault-on-a-hospitalized-youth-set-fire-by-pouring-petrol
sagar-the-accused-of-assault-on-a-hospitalized-youth-set-fire-by-pouring-petrol

सागर: अस्पताल में भर्ती युवक को मारपीट के आरोपित ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

सागर, 11 जून (हि.स.)। जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराए गए मारपीट की घटना के पीड़ित युवक को आरोपित द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर हालत में युवक को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, वहीं आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सागर के जिला अस्पताल परिसर में गुरुवार रात चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मारपीट में घायल हुआ फरियादी अस्पताल में भर्ती था। इसी दौरान देर रात अस्पताल पहुंचे आरोपित ने पेट्रोल डालकर फरियादी को आग लगा दी। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टर व नर्सों ने किसी तरह आग बुझाकर युवक को बचाया। पीड़ित को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गोपालगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि काकागंज निवासी दामोदर कोरी और पुरव्याउ टौरी निवासी मिलन माचे रजक के बीच रंजिश चल रही है। इसे लेकर दोनों के बीच बुधवार को विवाद और मारपीट हुई। दामोदर ने पुलिस थाने में शिकायत की। फरियादी दामोदर को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। इसी बीच रात 12.30 बजे आरोपी मिलन माचे रजक अस्पताल परिसर में पहुंच गया। वह चुपचाप ओपीडी कॉम्पलेक्स में भर्ती दामोदर के पास पहुंचा। अपनी जेब से पेट्रोल की बोतल निकाली और दामोदर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in