sagar-gets-rs-161-crore-gift-on-the-initiative-of-public-works-minister-bhargava
sagar-gets-rs-161-crore-gift-on-the-initiative-of-public-works-minister-bhargava

लोक निर्माण मंत्री भार्गव की पहल पर सागर को मिली 161 करोड़ रुपये की सौगात

सागर शहर में बनेंगे पांच आरओबी भोपाल, 02 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की पहल पर सागर जिले को 161 करोड़ 35 लाख रुपये की सौगात प्राप्त हुई है। राज्य शासन के बजट 2021-22 में सागर जिले को 97.32 करोड़ रुपये की लागत से 11 आरओबी, 56 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 22 डामरीकृत सड़क मार्ग तथा 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से मध्यप्रदेश को उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाले सड़क और जमुनिया पुल का निर्माण प्रावधानित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में आरओबी के निर्माण से स्थानीय जनता और जन-प्रतिनिधियों की वर्षो पुरानी माँग पूरी हो सकेगी और आमजन को ट्रेनों के आवागमन से होने वाले ट्रेफिक जाम से निजाद मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने मंगलवार देर शाम बताया कि सागर जिले में 11 आरओबी बनाये जाएंगे। जिनमें खुरई-खिमलासा मार्ग एवं बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन पर, खुरई-रजवांस मार्ग पर खुरई शहर में बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. क्रमांक 1050 और 1051 पर, मण्डीबामोरा-कुरवाई-कैथोरा मार्ग एवं भोपाल-बीना रेल्वे सेक्शन कि.मी. 958 पर सागर शहर को रेल्वे स्टेशन से छावनी परिषद को जोड़ने वाले मार्ग पर, बीना शहर में बीना-झांसी एवं बीना-कोटा सेक्शन के समपार क्रमांक 309 पर, बीना-देहरी मार्ग एवं बीना-झांसी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 980 पर, बीना शहर में बीना खिमलासा मार्ग एवं मालखेड़ी-करोंद रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 980 पर, सागर शहर में गुड़ा-लिधोरा-डुंगासरा मार्ग एवं बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1050 पर, सागर शहर में रजाखेड़ी सेमरा मार्ग पर बीना कटनी रेलवे सेक्शन के कि.मी. 1054 पर आरओबी बनाये जाएंगे। भार्गव ने बताया कि सागर जिले के ग्रामीण अंचलों में 56 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 19 डामरीकृत सड़के भी बनायी जाएंगी। उनमें ग्राम कंजिया रोड परासरी तिगड्डा से ग्राम करौंदा तक, बीना के बाधा रामपुर सिरोजीपुर, संजय ड्राइव से कनेरा देव मसानझिरी चौराहा तक, पिपरिया-डिगर्रा-उदयपुरा-पठरिया-देवपुरा, धुरा से डागीडहर स्टेशन लंबाई, गढ़ाकोटा पथरिया मार्ग से मगरधा पहुंच मार्ग, घाटमपुर-भैसवाही मार्ग से शुरू टोला गौची पहुँच मार्ग, गढ़ाकोटा पथरिया मार्ग से दतपुरा पहुँच मार्ग, बमोरी से कुमेरिया परसोरिया मार्ग, खारातला से कुंवरपुर तिराहा मार्ग, रेवझा मुख्य मार्ग से मौहन्द्रा, राहतगढ़ रेस्ट हाउस पहुँच मार्ग, पथरिया बामन से सेमरा मार्ग, सिंगपुर से तलापार मार्ग, प्यासी वनखिरिया बाडोली गडोला मार्ग, सेवन सिमरिया मीडिया कीरत मार्ग, मडैया माफी परसोन हाईस्कूल पहुँच मार्ग, बजउ नागदा करई मार्ग, करैया गूजर तोडा मार्ग, कनेरागौड से मनख्याई मार्ग, खुरई थावरी मार्ग, केसली से देवरी मार्ग और रहली चांदपुर मार्ग (ओल्ड बेरियर) से बरखेड़ा सिकन्दर मार्ग तक बनायें जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in