rural-deprived-of-the-benefit-of-funga-sub-station
rural-deprived-of-the-benefit-of-funga-sub-station

फुनगा सब स्टेशन के लाभ से ग्रामीण वंचित

अनूपपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या और बिजली की अघोषित कटौती से हो रही परेशानी को देखते हुए फुनगा में करोड़ों रुपये खर्च कर सब स्टेशन स्थापित किया गया, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री ने 03 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया लेकिन अभी भी सब स्टेशन के लाभ से स्थानीय ग्रामीण वंचित है। फुनगा में सब स्टेशन प्रारंभ होने के बाद भी अब तक यहां विद्युत की अघोषित कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के द्वारा दिखावे के लिए सब-स्टेशन का लोकार्पण कर दिया गया, जिसे अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है। विभाग के अनुसार फुनगा विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण भले ही कर दिया गया है लेकिन दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों को अभी इस सब स्टेशन से नहीं जोड़ा गया है। कार्यपालन यंत्री बीके द्विवेदी ने बताया कि फुनगा सब स्टेशन चालू है। इसे चचाई से उच्च क्षमता की बिजली आपूर्ति हो रही है लेकिन हाल के दिनों में लगातार आंधी तूफान और बारिश की बन रही स्थिति के कारण बराबर फॉल्ट का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई होगी। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि सब स्टेशन के स्थापित होने के बाद भी क्षेत्र में बिजली सुविधा का ज्यादा लाभ नहीं दिख रहा है। सब स्टेशन फुनगा से अब तक विद्युत सुविधा का विस्तार नहीं किए जाने की वजह से 10 ग्राम पंचायतों के 25 गांव इससे प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि के समय लो वोल्टेज होने से गर्मी के दौरान कूलर पंखे नहीं चल पाते साथ ही आंधी तूफान आने पर पूरी रात विद्युत आपूर्ति फॉल्ट आने की वजह से बाधित हो जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in