rs-22-thousand-charged-in-violation-of-kovid-guideline-in-chanchauda-penalty-over
rs-22-thousand-charged-in-violation-of-kovid-guideline-in-chanchauda-penalty-over

चांचौड़ा में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर वसूला 22 हजार रु. से ज्यादा जुर्माना

14/04/2021 गुना 14 अप्रैल (हि.स.) । मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अब तक छोटे कस्बों पर ज्यादा फोकस नहीं हो रहा था। बुधवार को यह सिलसिला चांचौड़ा में शुरू हुआ। वहां दिनभर में 22 हजार 600 रुपए बतौर जुर्माना वसूले गए। कोविड गाइड लाइन का पालन न करने पर 84 दुकानों के संचालकों से यह राशि वसूली गई। जुर्माना वसूली के मामले में चांचौड़ा कस्बा गुना से भी आगे रहा, क्योंकि यहां दिनभर के दौरान 4-5 दुकान के ही 1-1 हजार के चालान हुए। वहीं 46 लोगों को मास्क न पहनने की वजह से जुर्माना भरना पड़ा। चांचौड़ा में नायब तहसीलदार डॉ. उदय सिंह जाटव के साथ 9 वॉलेंटियर बाजार में उतरे। उन्होंने ऐसी दुकानों की वीडियोग्राफी की जहां अत्यधिक भीड़ थी। उसके बाद यह कार्रवाई हुई। जुर्माना वसूली के साथ लोगों को हिदायत दी गई कि एक दुकान पर 5 से ज्यादा लोगों का जमावड़ा न हो। गुना में व्यास की पुलिया पर संचालित गणेश ज्वैलर्स की दुकान को सील किया गया। सीएमओ ने बताया कि इस दुकानदार के परिवार में 10 अप्रैल को संक्रमित मरीज मिला था। इसके बावजूद यह दुकान खोली जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in