Riya Jain, who won multiple awards in lockdown, was recorded in India Book Records
Riya Jain, who won multiple awards in lockdown, was recorded in India Book Records

लॉकडाउन में अनेक पुरस्कार जीतने वाली रिया जैन का इंडिया बुक रिकॉड्र्स में दर्ज

भोपाल, 29 दिसम्बर (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान अपने नाम अनेक रिकार्ड दर्ज कराने वाली भोपाल की रिया जैन का नाम इंडिया बुक रिकार्ड में भी दर्ज हो गया है। जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रिया जैन ने कोविड-19 लॉकडाउन में अलग-अलग विषय जैसे कॉरोना से बचाव, क्लाइमेट चेंज, एजुकेशन, योगा आदि पर लोगों को जागरूक करने के लिए 45 से अधिक पेंटिंग बनाई, और लॉकडॉउन में 10 अप्रैल से 20 अगस्त तक एक अंतरराष्ट्रीय और 50 राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता जीतकर, लॉकडाउन में सबसे ज्यादा पेंटिंग प्रतियोगिताएं जीतने का रिकॉर्ड बनाया और अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज कराया है। रिया इंटरनेशनल यूथ सोसायटी में यूथ एंबेसडर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी है। यही नहीं इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्डस ने रिया को सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय पाटनर का टाइटल और सुपर टैलेंटेड किड अवॉर्ड से सम्मानित किया है। हाई रेंज बुक ऑफ रिकार्डस ने भी रिया को लॉकडाउन में पेंटिंग बनाने और लोगो को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया है। रिया अलग-अलग विषय जैसे पर्यावरण बचाओ, एजुकेशन आदि विषय पर पेंटिंग बनाती है, जिससे वह लोगों को जागरूक कर सके। रिया की पेंटिंग इंटरनेशनल पीस पल्स आर्ट कॉन्टेस्ट 2020 में भी चुनी गई थी, जिसमें 63 देशों के बच्चों ने भाग लिया था। रिया ने पेंटिंग और इन्नोवेशन के क्षेत्र में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 भी जीता है (इनक्रेडिबल टैलेंट्स) ने भी रिया को एक्सक्लूसिव टैलेंट अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है। तमिलनाडु की संस्था ने रिया को यंग अचीवर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है। लॉकडाउन में महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल, केरल के स्टूडेंट्स को रिया ने ऑनलाइन वेबिनर के माध्यम से मोटिवेट भी किया था। वेविनार का टाइटल था इंस्पायर टू एस्पायर रिया की स्टोरी गोल्डन बुक ऑफ एर्थ ने भी कवर की है। जिसमें कई देशों के प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति और कई मशहूर हस्तियो की स्टोरी समय-समय पर आती रहती है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in