revealed-three-robbery-cases-five-accused-arrested
revealed-three-robbery-cases-five-accused-arrested

चोरी की तीन वारदातों का खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार

गुना, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में हुई तीन चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 9-10 अप्रैल की रात में चौधरन कॉलोनी निवासी राजा गोंडल के यहां से लैपटॉप कैमरा और कपडे चोरी हुए थे। दूसरे मामले में 12-13 अप्रैल को प्रताप छात्रावास के पास देवाशीष रघुवंशी के यहां से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। वहीं, तीसरा मामला 13-14 अप्रैल की रात में प्रताप छात्रावास निवासी मनोज सोनी के घर से नकदी 15 हजार व नेट कनेक्टर और डिजिटल सिग्नेचर चोरी किये गए थे। उन्होंने बताया कि इन तीनों ही मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अधिकतर आरोपित पारदी समुदाय के लोग हैं। पकडे गए आरोपितों में एहसान पारदी, राज सिंघणी और खुशाल पारदी शामिल हैं। वहीं, दो अन्य आरोपित शिवम उर्फ भास्कर पुत्र राजेश कुशवाह और जीतेन्द्र पुत्र सुन्दर यादव को हरिपुर रोड से गिरफ्तार किया है। पारदियों के संपर्क में आए क्षेत्रीय बदमाश एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी तक पारदी खुद ही घटनाओं को अंजाम देते थे लेकिन अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें क्षेत्रीय बदमाश उनके संपर्क में आ गए हैं। ये बदमाश रेकी कर पारदियों को जानकारी देते हैं। किस घर में कितना धन मिलेगा, कितना सामान मिलेगा, यह स्थानीय बदमाश ही परदियों को बताते हैं। वे पारदियों के मार्गदर्शक बन गए हैं। यही नहीं स्थानीय बदमाश उन्हें घटनास्थल तक अपनी कार से छोड़ते हैं और घटना अंजाम देने के बाद उन्हें लेने भी जाते है। इसमें पारदी इन्हें कुछ हिस्सा देते हैं। ये लोग समाज में रहकर पारदियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों मामलों में भी शिवम और जितेन्द्र ने अपनी गाड़ियों में शहर की सीमा से पारदियों को बिठाया और घटनास्थल तक छोडक़र आये। चोरी हो जाने के बाद उन्हें घटनास्थल से वापस लाकर शहर की सीमा तक छोड़। कोतवाली थाना प्रभार मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरिपुर रोड पर पहुंचकर पुलिस ने एक कार में अवैध शराब बेच रहे दो लोगों को दबोचा। पूछताछ करने पर इन्होंने उक्त तीनों चोरियों में शामिल होना कुबूल कर लिए। साथ ही बाकी परदियों के नाम भी उगल दिए। उन्होंने बताया कि इनके साथ पूरी गैंग काम कर रही है, जिसमें और अन्य पारदी भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से टाटा जस्ट कार, एक मोटर साइकिल, लैपटॉप, कैमरा और नकदी बरामद की है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in