return-of-corona-people-still-not-alert
return-of-corona-people-still-not-alert

कोरोना की वापसी, फिर भी लोग नहीं सर्तक

गुना, 25 मार्च (हि.स.)। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का असर दिखने लगा है। कुछ दिन पहले आरोन में एक व्यापारी की संक्रमित होने से भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं बीती रात नपा के बाबू की कोरोना के चलते कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई। हद तो यह कि बढ़ते खतरे के बाद भी शहर में लोग कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। एक ओर जिला प्रशासन से लेकर नपा की टीमें हर रोज लोगों को सुरक्षित शारीरिक दूरी और मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रही हैं, तो कलेक्टर ने मास्क न पहनने वालों को अस्थाई खुली जेल में भेजने के निर्देश दिए हैं, फिर भी लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं। जिले में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ चुका है। नपा की स्थापना शाखा में पदस्थ बाबू हरिसिंह कलावत के पेट में छह दिन पहले दर्द उठा, तो गुना के चिकित्सकों ने पथरी के ऑपरेशन की बात कही। सीएमओ तेजसिंह ने बताया कि बाबू हरिसिंह कोटा में पथरी का इलाज कराने गए, तो जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए, जहां उनकी कोरोना के इलाज के दौरान बुधवार रात 11 बजे मौत हो गई। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नपा प्रशासन से संक्रमित बाबू के संपर्क में रहे लोगों की सूची तलब की है, लेकिन अभी तक नपा सूची उपलब्ध नहीं करा पाई है। अहम बात यह कि शहर में जहां एक ओर प्रशासन सायरन बजाकर लोगों को मास्क पहनने और सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाने का पाठ प?ा रहा है, तो वहीं शहरवासी और व्यापारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। 10 वर्ष पहले करंट से बेटे की मौत, पिता की अर्थी भी नहीं पहुंची घर: मृतक बाबू हरिसिंह कलावत के बड़े बेटे दिलीप की मौत वर्ष 2010 में रेलवे ट्रेक पर करंट लगने से हो गई थी। वहीं जब सुबह 9 बजे मृतक के परिजन घर पर शव का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन की कोविड गाइडलाइन की वजह से शव सीधा बांसखेड़ी स्थित मुक्तिधाम पर ले जाया गया। जहां उनके दूसरे बेटे दीपक कलावत ने मृतक पिता के शव को मुखाग्नि दी, वहीं मृतक की पत्नी रेखा का रो-रोकर बुरा हाल था। कोरोना काल में मजदूरों को भोजन खिलाने वाले फाइटर का निधन: जिले में पिछले वर्ष 22 मार्च को कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था। उस दौरान नपा ने बाबू हरिसिंह की ड्यूटी मानस भवन में भोजन वितरण में लगा दी थी। दो महीने तक इस कोरोना फाइटर ने गरीबों को घर-घर जाकर भोजन सामग्री का वितरण किया, लेकिन बीती रात इस कोरोना फाइटर की मौत से नपा प्रशासन के कर्मचारी भी दुखी दिखे। नपा में दो मिनट का मौन अधिकारी और कर्मचारियों ने रखा। 1653 पॉजिटिव, 28 की हो चुकी है मौत, 70 हजार के लिए सैंपल: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित होने से 28 लोगों की मौत हो चुकी है, तो 1653 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी शहर की 50 फीसद जनता मास्क नहीं पहन रही है। हालात यह हैं कि जिला अस्पताल में आज भी 27 मरीज संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं। गोल घेरे में नहीं खड़े थे खरीददार, 11 व्यापारियों के काटे चालान: नपा सीएमओ तेजसिंह यादव ने कहा कि शहर में दुकानों के बाहर बने गोल घेरे में लोग नहीं खड़े थे, बल्कि वह सुरक्षित शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर काउंटर पर खड़े होकर दुकानों से सामान की खरीददारी कर रहे थे। नपा की टीम ने 11 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in