residents-expressed-anger-over-the-construction-of-kovid-center-in-the-resident-area-protested
residents-expressed-anger-over-the-construction-of-kovid-center-in-the-resident-area-protested

रहवासी क्षेत्र में कोविड सेंटर बनाने से रहवासियों में आक्रोश, जताया विरोध

मन्दसौर, 04 अप्रैल (हि.स.)। नगर में महू-नीमच हाईवे रोड़ पर स्थित विद्युत नगर में वैष्णव आई.टी.आई कॉलेज को नगर के कुछ चिकित्सकों द्वारा कोविड सेन्टर बनाया जा रहा है, जिसका विरोध रविवार को विद्युत नगर एवं वार्ड नं. 39 के वार्डवासियों एवं आसपास के कॉलोनीवासियों ने किया। इस बाबत् कॉलोनीवासियों ने वाय.डी. नगर में भी पहुंचे। सोमवार को कलेक्टर से मिलकर इस कोविड सेंटर को विद्युत नगर से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग करेंगे। प्रदर्शन के दौरान कॉलोनीवासियों ने नारेबाजी भी की। कॉलोनीवासी विनोद ओझा एवं सुनील बसेर ने बताया कि प्रशासन द्वारा रिहायशी इलाके में कोविड सेंटर की अनुमति देकर जनता की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। प्रशासन द्वारा विद्युत नगर स्थित वैष्णव आई.टी.आई. को कोविड सेंटर बनाया गया है। यह स्थान विद्युत नगर के मध्य स्थित है तथा गांधीनगर, कर्मचारी आवास कॉलोनी, शारदा विहार, आदर्श नगर का मुख्य मार्ग है जिस पर हजारों लोगों का आवागमन होता है तथा उपरोक्त नगर के रहवासी सुबह शाम इसी मार्ग पर टहलते है। सामने खुला मैदान होने से उक्त कॉलोनी केे बच्चे मैदान में खेलते है। आईटीआई को कोविड सेंटर बनाकर सारे जिले के कोविड मरीजों को यहां लाकर भर्ती किया जाएगा। इन संक्रमित लोगों का मल मूत्र, थूक, वेस्टेज पानी, बचा हुआ खाना आदि नालियों द्वारा तथा अवारा पशुओं के माध्यम से घर-घर संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा। प्रशासन के द्वारा बिना मापदण्ड के रहवासी क्षेत्र में कोविड सेंटर बनाने का कॉलोनीवासियों द्वारा पूर्ण जोर विराध किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान कॉलोनीवासी विनोद ओझा, सुनील बसेर, रमेश प्रजापत, एन.के कारपेंटर, श्रीकांत व्यास, यदुकिशोर व्यास, सतीश कुमार यादव, जगदीशचन्द्र सेठिया, शैलेष पाठक, वर्षा मनीष शर्मा, माया बसेर, कृष्णा व्यास, वंदना व्यास, लक्की भदोरिया आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in