reserve-bank-officials-taught-women-the-tricks-of-csc-operations
reserve-bank-officials-taught-women-the-tricks-of-csc-operations

रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने महिलाओं को सिखाए सीएससी संचालन के गुर

सागर, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले की 118 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों का पैसा और समय बचाने की दृष्टि से आजीविका मिशन के माध्यम से पंचायत स्तरीय कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बताया कि जिले के प्रत्येक पंचायत स्तर पर स्व. सहायता समूह से जुड़ी शिक्षित और सक्रिय महिला को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षित कर कॉमन सर्विस सेंटर संचालन का दायित्व सौंपा जा रहा है। इस कड़ी में 118 ग्राम पंचायतों से महिलाओं को प्रशिक्षित कर लिया गया है। बुधवार को इन्हीं प्रशिक्षित महिलाओं में से 40 से अधिक प्रतिभागियों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भी वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण में आरबीआई की सहायक महा प्रबंधक डॉ. ज्योति सक्सेना, जिला पंचायतसीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले और आरबीआई प्रबंधक शिवांग भवांदिया ने प्रशिक्षण सत्र में महिलाओं को सीएससी संचालन के गुर सिखाए। डॉ. ज्योति सक्सेना ने अपने सत्र में उपस्थिति प्रतिभागियों को समूह संचालन के पंच सूत्र समूह की क्षमतायें बचत के महत्व के अलावा जनधन खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीएफई (नेशनल सेंटर फॉर फाईनेंशियल एज्येकेशन) साईड के माध्यम से वित्तीय साक्षरता संबंधी समस्त जानकारी जो ग्राम स्तर पर अनिवार्य है प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को स्मार्ट फोन के माध्यम से सूचनाओं तक पहुंच के बारे में बताया। डॉ. इच्छित गढ़पाले ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि अपनी मजदूरी की राशि वृद्धा अवस्था पेंशन की राशि के आहरण में बीमा की किश्त भरने अथवा खसरा बी-1 की नक्ल लेने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ज्यादा समय एवं धन खर्च न करने पड़े इस उददेश्य से आप लोगों की इन सेवाओं को शुरू किया जा रहा है ताकि लोगों को सभी सेवायें सहजता से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको सेवा के बदले में पूर्व निर्धारित शुल्क जो आप सेवा के बदले हितग्राही से लेंगी अपने परिवार को भी उस आमदनी से खुशहाल बना सकेंगी। प्रशिक्षण में हरीश दुबे, जिला परियोजना प्रबंधक ने स्व. सहायता समूह अवधारण और समूह से जुडक़र आर्थिक समृद्धि के तरीकों पर प्रतिभागियों से चर्चा की। प्रशिक्षण सत्र में शांतिलाल ब्राहम्णे और अभिषेक रूसिया ने सीएससी संचालन तकनीकी समस्याएं और उनके समाधान विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला कृषि प्रबंधक अनूप तिवारी ने फसल बीमा योजना मनरेगा व अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। नाबार्ड के डीडीएम सुरेश मोटवानी ने बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in