repair-the-road-dug-sisodia
repair-the-road-dug-sisodia

जो सडक़ खोदें, उसकी मरम्मत करें: सिसौदिया

गुना, 21 जून (हि.स.) । जल निगम द्वारा गुना जिले के गांव में घर-घर तक टोंटी से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना गोपीसागर एवं राजघाट डेम के माध्यम से बनाई है। पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने दोनों योजना की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि योजना का लाभ पहुंचाने में कोई भी परिवार छूट न पाए। गांव के सभी मजरे-टोले अथवा बसाहटों में स्वच्छ जल पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि काम पूर्णं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा हो। पाईप लाईन बिछाने का कार्य इस प्रकार किया जाए कि लोगों को परेशानी न हो। जहां सडक़ तोडक़र पाईप बिछाई जाएं वहां पर सडक़ को मरम्मत कर दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि निरंतर कार्य की प्रगति से अवगत भी कराया जाए। 354 गांवों को मिलेगा लाभ बैठक में जल निगम के क्षेत्रीय अधिकारी पीके रघुवंशी ने बताया कि गोपीकृष्ण सागर बांध याजना के माध्यम से जल प्रदाय की योजना 352.48 करोड़ की है। इसमें गोपीसागर बांध से पानी लेकर फिल्टर प्लांट के माध्यम से बमोरी 223 तथा गुना के 121 गांव को मिलाकर कुल 354 गांवों में पानी दिया जाएगा। योजना की पूरा करने की अवधि 30 माह है। योजना के तहत 10 वर्ष का रख-रखाव संबंधित कंपनी का होगा। 54 एमएलटी पानी बांध से लेकर 742 किलोमीटर लंबी पाईप लाईनें बिछाकर बमोरी के 223 और गुना के 121 गांव में स्वच्छ जल पहुंचाया जायेगा। योजना के तहत 7130 परिवारों को कनेक्शन दिये जाएंगे। 1537 करोड़ की राजघाट योजना से मिलेगा 1573 गांव को पानी जल निगम द्वारा राजघाट डेम से गुना और अशोकनगर जिले के लिए संयुक्त योजना बनाई है। जिसमें 1537.72 करोड की लागत से 1573 गांव में पानी दिया जाएगा।इस योजना में गुना जिले के 755 गांव को पानी मिलेगा। इनमें आरोन के 140, गुना के 155, चांचौडा के 108, राघौगढ़ के 300 गांव शामिल हैं। इसके अलावा 818 गांव अशोकनगर जिले के रहेंगे जिसमें पूरा जिला कवर रहेगा। योजना के तहत गुना जिले के कुंभराज व आरोन कस्बों को भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in