remediver-injections-should-be-provided-to-the-needy-if-oxygen-is-supplied-kolar-mla
remediver-injections-should-be-provided-to-the-needy-if-oxygen-is-supplied-kolar-mla

ऑक्सीजन की पूर्ति हो, रेमडिसिवर इंजेक्शन जरूरतमंदों को लगे: कोलारस विधायक

26/04/2021 - कोलारस विधायक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक शिवपुरी, 26 अप्रैल (हि.स.)। शिवपुरी जिले के कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संकट में की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान कोलारस विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों का समय पर उपचार हो। व्यवस्था में सहयोग की भावना से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ. अक्षय निगम, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. एल. शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार रिषेश्वर से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को जाना। विधायक ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की निरंतर पूर्ति हो, रेमडिसिविर इंजेक्शन जरूरतमंद मरीजों को पारदर्शिता के आधार पर लग सकें, आवश्यकता वाले मरीज ही ऑक्सीजन बेड़ों पर एडमिट हों व समय पर डिस्चार्ज हों, जो मरीज स्वस्थ्य होने के बाद भी डिस्चार्ज नही होना चाहते उनके लिए गाइडलाइन हो। ऐसे ही अनेक विषयों पर चर्चा हुई एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कोलारस विधायक ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पारदर्शिता के साथ गाइडलाइन का पालन करेगा और हम सब भी उनका सहयोग करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in