remedisver-injection-will-take-private-hospital-by-depositing-money-in-red-cross-society
remedisver-injection-will-take-private-hospital-by-depositing-money-in-red-cross-society

रेडक्रास सोसायटी में रूपये जमा करवाकर निजी हॉस्पिटल लेंगे रेमडेसिवर इंजेक्शन

16/04/2021 रेडक्रास सोसायटी को रूपये जमा करवाकर निजी हॉस्पिटल लेंगे रेमडेसिवर इंजेक्शन राज्य शासन ने बनाई योजना, हर जिले में होगी लागू उज्जैन,16 अप्रैल (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार रेमडेसिवर इंजेक्शन का वितरण शासकीय हॉस्पिटल में कलेक्टर के निर्देशन में किया जाएगा वहीं प्रदेशभर में निजी हॉस्पिटल को इस इंजेक्शन का वितरण रेडक्रास सोसायटी में रूपये जमा करवाने पर तय मापदण्ड अनुसार किया जाएगा। इसके आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव आकाश त्रिपाठी ने जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव त्रिपाठी द्वारा प्रदेशभर के कलेक्टर्स को जारी आदेश में कहा गया है कि रेमडेसिवर इंजेक्शन की आपूर्ति प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। दोनों विभागों द्वारा 50-50 प्रतिशत आपूर्ति सीएमएचओ को की जा रही है। जो 50 प्रतिशत आपूर्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है,उसका आधा जिला चिकित्सालय एवं शा.चिकित्सालय को तथा शेष निजी हॉस्पिटल को(इंदौर,भोपाल,देवास,उज्जैन को छोड़कर)कलेक्टर द्वारा वितरित किया जाना है। इस आधार पर मिलेंगे निजी हॉस्पिटल्स को त्रिपाठी के अनुसार प्रायवेट हॉस्पिटल को उक्त इंजेक्शन की आपूर्ति देने का आधार उनके पास आयसीयू/एचडीयू बेड की आक्यूपेंसी का शत प्रतिशत एवं ऑक्सीजन बेड की ऑक्सूपेंसी का 15 प्रतिशत रहेगी। रेमडेसिवर इंजेक्शन की आपूर्ति कलेक्टर द्वारा आवश्यकतानुसार की जाएगी। प्रति इंजेक्शन रू.1568 की रसीद रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से जमा की जाएगी। उज्जैन,इंदौर,भोपाल और देवास के लिए व्यवस्था इन शहरों के लिए स्वास्थ्य विभाग रेमडेसिवर इंजेक्शन प्रदाय करेगा। प्रतिदिन जितनी आपूर्ति होगी,उसमें से आधे इंजेक्शन शासकीय अस्पताल को एवं आधे निजी को दिए जाएंगे। शासकीय को नि:शुल्क एवं निजी को उक्त राशि जमा करवाने पर प्रदान किए जाएंगे। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in