religious-freedom-law-will-be-effective-in-stopping-forced-conversions-shivraj
religious-freedom-law-will-be-effective-in-stopping-forced-conversions-shivraj

बलात धर्मान्तरण को रोकने में कारगर होगा धर्म स्वातंत्र्य कानून : शिवराज

भोपाल, 08 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोभ, दबाव और भय के कारण होने वाले धर्मान्तरण को रोकने के लिये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश को धर्म स्वातंत्र्य एक्ट के रूप में सबल कानून मिला है। यह कानून बलात धर्मातरण को रोकने में कारगर सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में धर्म स्वातंत्र्य कानून पारित होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कानून के अंतर्गत बहला-फुसलाकर बेटियों से विवाह कर फिर धर्मान्तरण कराने वाले व्यक्तियों के लिये सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। कानून के माध्यम से विशेष रूप से बेटियों के जीवन को नर्क बनने से बचाया जा सकेगा। विधानसभा में इस कानून के पारित होने पर मैं बधाई देता हूँ। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in