registration-date-extended-for-purchase-of-gram-now-farmers-will-be-able-to-register-by-march-5
registration-date-extended-for-purchase-of-gram-now-farmers-will-be-able-to-register-by-march-5

चने की खरीद के लिए पंजीयन की तिथि बढ़ी, अब पांच मार्च तक किसान करा सकेंगे पंजीयन

भोपाल, 02 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि चने की खरीद के लिये पंजीयन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब किसान 5 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। मंगलवार को मंत्रालय में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ आयोजित संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 15 मार्च से होने वाले उपार्जन की प्रक्रिया को किसानों के लिये आसान बनाने के साथ ही उपार्जित फसलों के भंडारण और परिवहन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में पटेल ने किसानों को मैसेज भेजने के साथ एक दिन में खरीदी की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिये गये। उपार्जित की गई फसलों को परिवहनकर्ताओं को 72 घंटे में उठाव करने और सुरक्षित भण्डारण के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में निर्देशित किया गया है कि समय पर उठाव एवं परिवहन नहीं करने पर जिम्मेदारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in