ratlam-twenty-four-people-including-the-groom-and-seven-barayatis-who-came-to-buy-sherwani-were-sent-to-jail
ratlam-twenty-four-people-including-the-groom-and-seven-barayatis-who-came-to-buy-sherwani-were-sent-to-jail

रतलाम: शेरवानी खरीदने आए दूल्हे व सात बारातियों सहित चौबीस लोगो को पहुंचाया जेल

रतलाम,21अप्रैल (हि.स.)। कोरोना पूरे देश मे कहर बन कर टूट रहा है। संक्रमण रोकने के लिए जिले मे लाकडाऊन लगा है, प्रशासन ने फालतू आवाजाही पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। इसके बाद भी कुछ लोग बाजार मे अनावश्यक कारणो से आ रहे हैं और कुछ दुकानदार भी चुपके-चुपके सामान बेच रहे हैं। सैलाना में बुधवार को जब प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की, तो एक कपड़े की दुकान खुली पाई गई, जिसमें बिना मॉस्क लगाए एक दूल्हा और उसके 7 साथी सूट खरीद रहे थे। प्रशासन की टीम ने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की और दूल्हे व उसके साथियों को अस्थायी जेल पहुंचाया। बुधवार को जिले के सैलाना में नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी, पटवारी विश्वास मेहता और एस आई मनोज पाटीदार के नेतृत्व मे राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड के पास स्थित मल्टी में संचालित कपडे की दुकान पर अचानक पहुंच कर कारवाई की। बिल्डिंग के नीचे चल रही महाराणा प्रताप कलेक्शन नामक दुकान पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि दुकानदार विजेंद्र सिंह पिता ईश्वर सिंह जादौन एक दुल्हे को शेरवानी और सूट दिखा रहा था। दूल्हे के साथ बगैर मास्क के आए 7 बाराती भी दुकान में मौजूद थे। इसके अलावा दुकान मे अन्य 2 व्यक्ति भी मौजूद थे। अचानक दुकान मे टीम के पहुंचने पर बाराती दुकान छोड कर भागने लगे और दुकानदार भी कान पकड कर माफी मांगने लगा। टीम ने दूल्हे सहित सभी बारातियों को थाने पहुंचाया और 3 घंटे तक सभी को अस्थाई जेल में रखा। इसके उपरांत सभी पर चालानी कारवाई की। 17 अन्य व्यक्तियों पर भी चालानी कारवाई की गई। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in