ratlam-chief-minister-unveils-ataji39s-statue-in-village-palsoda
ratlam-chief-minister-unveils-ataji39s-statue-in-village-palsoda

रतलाम: मुख्यमंत्री ने ग्राम पलसोड़ा में किया अटजी की प्रतिमा का अनावरण

रतलाम, 04 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने गुरुवार को रतलाम जिले के ग्राम पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि पलसोड़ा में जल समस्या निराकरण के लिए योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज रतलाम के ग्राम पलसोड़ा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने राष्ट्र और जनसेवा की जो राह दिखाई है, उस पर चलते हुए प्रदेश एवं देश की प्रगति एवं उन्नति तथा जनता के कल्याण के कार्य हम करते रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रतलाम के मेरे भाइयों-बहनों, आपको हृदय से प्रणाम करता हूं। आपने जो प्यार व आशीर्वाद दिया है और जो विश्वास व्यक्त किया है, आपको वचन देता हूं कि उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण को अविराम करता रहूंगा। रतलाम के मेरे भांजे-भांजियों, विश्व कैंसर दिवस के मौके पर तम्बाकू छोडऩे के संबंध में जागरुकता रैली निकालकर आपने अपने सामाजिक और नैतिक कर्तव्य का निर्वहन किया है। ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही समाज में बड़ा परिवर्तन आयेगा। इस सकारात्मक प्रयास के लिए मैं आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in