rasuka39s-action-on-six-accused-of-poisonous-liquor-scandal
rasuka39s-action-on-six-accused-of-poisonous-liquor-scandal

जहरीली शराब काण्ड के छह आरोपियों पर हुई रासुका की कार्रवाई

- सातवें आरोपित सहित तीन को भेजा जेल मुरैना, 29 जनवरी (हि.स.)। जहरीली शराब कांड में आरोपितों पर कार्रवाही जारी है। इस काण्ड के छह आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाही कर उन्हें केन्द्रीय कारागार ग्वालियर भेजा है। सातवें आरोपित सहित 3 अपराधियों को जौरा की जेल भेजा गया है। 145 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव बनाकर जिला दण्डाधिकारी को कार्रवाई के लिये भेजा है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने शुक्रवार को बताया कि गत दिनों जहरीली शराब की घटना को लेकर पुलिस पूरी तत्परता के साथ कार्रवाही कर रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही दो ड्रम ओपी, 125 पेटी शराब पकड़ी गई। 10-12 कूंओं से भी शराब की बोतलें बरामद हुई है। कई शराब के अड्डो से शराब बनाने का जखीरा, बोतल पैकिंग, मशीन सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। जहरीली शराब आरोपियों के अड्डो एवं उनके घरों को भी ध्वस्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब कांड के छह आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाही कर सेन्ट्रल जेल भेजा है। इनमें से 5 पहले से जेल में थे और मुख्य आरोपितों को न्यायालय से ही ग्वालियर भेजा गया है। जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपित छैरा निवासी मुकेश किरार को पुलिस ने 17 जनवरी को चेन्नई से पकड़ा था। 19 जनवरी को उसे जौरा कोर्ट में पेश किया गया। वहां से इसकी पुलिस रिमांड बढ़ती गई। वहीं मानपुर निवासी गिर्राज किरार, राजू किरार को भी 19 जनवरी को न्यायालय में पेश किया, उनकी भी पुलिस रिमांड बढ़ती रही। ब्रजकिशोर उर्फ पप्पू पंडित को पुलिस स्वास्थ्य ठीक होने पर अस्पताल से लेकर जौरा न्यायालय लेकर पहुंची, वहां से उसको रिमांड पर लिया गया। जौरा कोर्ट से 25 जनवरी को गिर्राज किरार, ब्रजकिशोर उर्फ पप्पू पंडित और प्रदीप राठौर को जौरा भेजा गया, वहीं से 27 जनवरी को मनमोहन उर्फ कल्ला पंडित को जेल भेजा। मुकेश किरार को गुरुवार को जौरा कोर्ट में पेश किया गया। जहरीली शराब कांड के सातवें आरोपित सहित दो और पुलिस की पकड़ में आये शराब सप्लायर को बागचीनी पुलिस ने गुरूवार को जौरा न्यायालय में पेश किया। वहां से उनको जौरा जेल भेज दिया है। वहीं ओपी सप्लायर सुरेन्द्र किरार महाराजपुर का 24 घंटे का पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया है। बता दें कि जहरीली शराब कांड में गिरफ्तार आरोपियों के पुलिस रिमांड के दौरान दौनारी के दीपू गुर्जर, विसंगपुर के अतर सिंह का नाम ओपी व शराब सप्लायर के रूप में सामने आया था। बागचीनी थाना पुलिस ने 27 जनवरी को इन दोंनो आरोपितों को पांच-पांच लीटर ओपी सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं ग्वालियर अस्पताल में भर्ती जहरीली शराब कांड के आरोपित जो स्वयं शराब पीकर अपनी नेत्र ज्योति खो चुके थे, वह अब स्वस्थ्य हो गया है। उसको बागचीनी पुलिस थाने लेकर आई। गुरूवार को ओपी सप्लायर सुरेन्द्र किरार, दीपू गुर्जर, अतर सिंह और रामवीर राठौर को जौरा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से सुरेन्द्र किरार की 24 घंटे की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। वहीं अन्य आरोपियों को जौरा जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य आरोपित मुकेश किरार सहित गिर्राज किरार, राजू किरार, पप्पू पंडित, कल्ला पंडित, प्रदीप राठौर पर कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाही की है, इनको सेन्ट्रल जेल ग्वालियर भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in