rashidia-secondary-school-will-be-a-model-for-madhya-pradesh
rashidia-secondary-school-will-be-a-model-for-madhya-pradesh

मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगा रशीदिया माध्यमिक स्कूल

भोपाल, 13 फरवरी (हि.स.)। दुनिया के कई मुल्कों की तरह मध्यप्रदेश में भी अब कक्षा एक से 8 तक के बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त सर्वोत्तम स्कूल उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अवधारणा के अनुरूप भोपाल में रशीदिया माध्यमिक शाला को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा और पूरे प्रदेश में इसी शाला के अनुरूप ही अन्य शालाओं का विकास होगा। भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठकर अन्य देशों के स्कूलों का प्रजेंटेशन देखा और रशीदिया स्कूल का पूरी टीम के साथ निरीक्षण कर प्रदेश के लिए मॉडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया। इस स्कूल के आधार पर ही प्रदेश में 1000 स्कूल बनाये जाएंगे। कमिश्नर कियावत ने निर्देश दिए कि स्कूल को 31 मार्च तक आर्दश विद्यालय के रूप में विकसित किया जाये। इस कार्य को भोपाल विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयासों से आदर्श विद्यालय के अनुरूप अधोसंरचना का विकास कर मॉडल बनाया जाएगा। इस आदर्श विद्यालय में अधोसंरचना, स्मार्ट क्लास रूम आईटी सेटप सहित, आर्ट एवं क्राफ्ट रूम, पुस्तकालय, संगीत कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष इंटरनेट सहित, गतिविधि रूम, स्पोट्र्स कक्ष, सिक/रेस्ट रूम, आगंतुक एवं प्रतीक्षा स्थल, केंटीन सह भोजन कक्ष, शौचालय बालक/बालिका एवं स्टाफ के लिए पृथक-पृथक शौचालय रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सीएम राइज के अंतर्गत प्रदेश में एक हजार आदर्श विद्यालय विकसित किया जाना है। इस अवसर पर पीआईयू के इंजीनियर इन चीफ अखिलेश अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम कोलसनी चौधरी, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा राजीव तोमर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in