rampal-became-president-of-advocate-union-after-defeating-arvind-by-seven-votes
rampal-became-president-of-advocate-union-after-defeating-arvind-by-seven-votes

अरविंद को सात मतों से हराकर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने रामपाल

अरविंद को सात मतों से हराकर अध्यक्ष बने रामपाल गुना 13 फरवरी (हि.स.) । जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कशमकश की स्थिति रही। शनिवार को घोषित हुए परिणाम में अपने प्रतिद्वंदी अरविंद सिंह रघुवंशी को सात मतों से हराकर रामपाल सिंह परमार अध्यक्ष चुने गए। हालांकि, सचिव पद पर मुकाबला एकतरफा रहा, जहां मनोज श्रीवास्तव ने प्रतिद्वंदी दीपेंद्र साहू को 166 मतों से हराया। वहीं शुक्रवार को संघ की कार्यकारिणी, दोनों उपाध्यक्ष और पुरुष सहसचिव निर्विरोध चुन लिए गए थे। जिला अभिभाषक संघ का वर्ष 2021-2023 के लिए चुनाव हुआ। शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक न्यायालय परिसर में मतदान हुआ। इसमें 430 अभिभाषक मतदाताओं में से 386 ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके साथ ही संघ के पदाधिकारियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया था। शनिवार को सुबह 11 बजे से मतों की गिनती की गई, जो शाम तक जारी रही। इसके बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा परिणामों की घोषणा की गई। इसमें अध्यक्ष रामपालसिंह परमार चुने गए, जिन्हें 193 मत प्राप्त हुए, जबकि प्रतिद्वंदी अरविंदसिंह रघुवंशी को 186 मत मिले। इसी तरह सचिव मनोज श्रीवास्तव चुने गए, जिन्हें 272 मत और प्रतिद्वंदी दीपेंद्र साहू को 107 मत प्राप्त हुए। महिला सहसचिव सतविंदर कौर चुनी गईं, जिन्हें 229 मत और प्रतिद्वंदी अंजुला सोनी को 148 मत मिले। कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश राव को 194 और प्रतिद्वंदी गणेशराम शाक्य को 131 मत प्राप्त हुए। पुस्तकालय अधिकारी राकेश पटेल चुने गए। हालांकि, जीत-हार में 18 मतों का अंतर रहा। क्योंकि पटेल को 198 और प्रतिद्वंदी दिनेशकुमार श्रीवास्तव को 180 मत मिले। इससे पहले मतदान के दिन संघ की कार्यकारिणी के साथ ही उपाध्यक्ष द्वय महेंद्र जैन व कुलदीप तोमर और पुरुष सहसचिव चरणसिंह लोधा निर्विरोध चुने जा चुके थे। अभिभाषक कॉलोनी के लिए प्रयास करेंगे इधर, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुने गए रामपालसिंह परमार ने कहा कि अभिभाषकों की समस्याओं का निराकरण और उनके हित में काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा हॉल में प्रत्येक अभिभाषक को कुर्सी-टेबल की व्यवस्था कर एकरूपता बनाने की कोशिश करेंगे। परमार ने कहा कि वर्ष 2010 में जब पहली बार संघ का अध्यक्ष चुना गया था, तब घोषणा की थी कि अभिभाषक कॉलोनी बनाएंगे, जिसकी फाइल भी आगे ब?ा दी थी। अब हमारा प्रयास होगा कि वकीलों के लिए अभिभाषक कॉलोनी की प्रक्रिया को पूरी कराएं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in