बसपा विधायक रामबाई ने दी भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया को चुनौती
बसपा विधायक रामबाई ने दी भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया को चुनौती

बसपा विधायक रामबाई ने दी भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया को चुनौती

भोपाल, 18 जुलाई (हि.स.)। अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाली रामबाई ने एक बार फिर भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया पर हमला बोला है। रामबाई ने सिद्धार्थ मलैया को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मां का दूध पिया है तो सामने आकर लड़ाई करें। पथरिया की बसपा विधायक रामबाई और भाजपा नेता जयंत मलैया के बीच इन दिनों राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। रामबाई जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया से बेहद नाराज हैं। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि यदि मुझसे जीतना है तो पहले कुछ पुण्य करें और फिर मुझ से लड़ाई करने आएं। यदि मां का दूध पिया है तो आओ सामने लड़ने। रामबाई ने मलैया परिवार को चुनौती देते हुए कहा कि जब जनता ने घर बैठने के लिए जनादेश दिया है तो घर बैठें। रामबाई ने कहा कि 15 साल तक सरकार में रहकर इन्होंने जो कर्म किये हैं, वे सबके सामने हैं। इसीलिए जनता ने घर बैठा दिया। पहले सिद्धार्थ को कह चुकी हैं पागल इससे पहले 8 जुलाई को रामबाई ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे आलतू-फालतू लोगों के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं। रामबाई ने यह भी कहा था कि जवाब जनता उन्हें पहले भी दे चुकी है और आगे भी देती रहेगी। इसके साथ ही जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैं पागलों की बातों पर ध्यान नहीं देती। मेरे पास अपने काम हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in